1855 में आजादी की लड़ाई में संथल जनजातियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांति की थी जिसमें जनजाति समुदाय के लगभग 25000क्रांतिवीर वीरगति को प्राप्त हुएं थे इसलिए 30जून को हुल दिवस मनाया जाता है कान्स्टीटयूशन क्लब आफ इण्डिया ऩई दिल्ली में इस बार 29जून को हुल (क्रांति) दिवस मनाया गया है जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबू लाल मरांडी, मुख्य वक़्ता श्री सुनील देवधर राष्ट्रीय सचिव भाजपा, विशिष्ट अतिथि श्री तेमजिन इम्ना एलांग (मंत्री शिक्षा एवं जनजाति विकास नागालैंड सरकार,) एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नागालैंड, उपस्थित हैं, कार्यक्रम को राजेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया एव सभी देवतुल्य पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …