*दिनांक 30-06-2022*
*थाना धौलाना पुलिस* की चेकिंग के दौरान बदमाश से पुलिस मुठभेड़ हुई है, जिसमें बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से तमंचा मय जिन्दा व एक खोखा कारतूस एवं बिना नम्बर अपाचे बाइक बरामद हुई है।
गिरफ्तार बदमाश ने प्रारम्भिक पूछताछ में अपना नाम आजाद पुत्र इस्लाम निवासी जाफर कॉलोनी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताया है।
गिरफ्तार बदमाश थाना धौलाना से *गैंगस्टर एक्ट* के अभियोग में *वांछित* चल रहा था।
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय* का आधिकारिक वक्तव्य.
*_विस्तृत प्रेसनोट शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा।_*