*दिनांक 01-07-2022*
*मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद हापुड़ की समस्त थानों की एण्टीरोमियो स्क्वाड टीमों व महिला थानाप्रभारी ने ग्राम/कस्बा/मौहल्ला/शिक्षण संस्थान आदि स्थानों पर भ्रमण/चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में किया जागरूक *
*आज दिनांक 01.07.2022* को नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद हापुड़ की *समस्त थानों की एन्टीरोमियो टीमों द्वारा* ग्राम/मौहल्ले/शिक्षण संस्थान इत्यादि में *भ्रमण/चौपाल लगाकर* महिलाओं/बालिकाओं/को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया एवं शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइनों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा पम्पलेट्स भी वितरित किये गए।