हापुर अपडेट
हापुड़ पन्नपुरी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान तीन नाबालिग बच्चे मोटरसाइकिल पर सवार थे जिन्होंने एकदम मोटरसाइकिल के ब्रेक मार दिए और वापसी भागने लगे,
दरोगा दिनेश गौतम जी ने व दों कांस्टेबल ने उन्हें दौड़ कर पकड़ा उन्हें लगा कि चोरी करके भाग रहे हैं लेकिन बाद में पता चला, यह मेरठ के रहने वाले तीन युवा है।
उनके वार्ता करने पर अपने नाम भी बताएं पुलिस ने उस गाड़ी को इंश्योरेंस, हेलमेट , प्रदूषण व ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर गाड़ी को सीज कर दिया गया और गाड़ी समेत उन तीनों को थाने भेज दिया है।
रिपोर्ट:- पंडित मुरलीधर शर्मा एंड गणेशी पंवार ।।
( ए टू जेड क्राइम न्यूज़ वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है उम्मीद करते हैं कि अगर आपको हमारी न्यूज़ पसंद आ रही है तो फॉरवर्ड करें। अगर आप अपने क्षेत्र की कोई भी न्यूज़ देना चाहते हैं तो इस नंबर +919410438704 ,+918923945920 पर व्हाट्सएप करें। धन्यवाद सच के सिवा कुछ नहीं )