हापुर अपडेट
हऻपुड़ मैं आज लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें जिला जज बृजेंद्र मणि त्रिपाठी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत विधिक प्रेषक प्राधिकरण हापुड़ लविल जायसवाल रीमा बंसल दीवानी परिसर कोर्ट के संख्या 11 के शामिय खां उपस्थित रहे जिला जज ने बताया कि हमने 5 मुकदमों के समझौते करा दिए हैं और पांच मुकदमे के समझौते और हो सकते हैं हमारी अगली अदालत 13 अगस्त को होगी जिसमें समझौते में क्राइम के मुकदमे भी और फौजदारी क मुकदमे भी समझौते मैं जुर्माना कर के अपराधियों को छोड़ा जाएगा
रिपोर्ट:- पंडित मुरलीधर शर्मा एंड गणेशी पंवार ।।
( ए टू जेड क्राइम न्यूज़ वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है उम्मीद करते हैं कि अगर आपको हमारी न्यूज़ पसंद आ रही है तो फॉरवर्ड करें। अगर आप अपने क्षेत्र की कोई भी न्यूज़ देना चाहते हैं तो इस नंबर +919410438704 ,+918923945920 पर व्हाट्सएप करें। धन्यवाद सच के सिवा कुछ नहीं )