हापुर अपडेट
सूचना विभाग हापुड़ से 04 जुलाई,2022जनपद के औद्योगिक विकास में और अधिक गतिशीलता लाने के उद्देश्य से सभी उद्यमियों की समस्याओं का अधिकारीगण करें तत्काल निस्तारण मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने उद्योग बंधु की बैठक करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश जनपद के औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप उद्यमियों के लिए संचालित की जा रही सभी योजनाओं का प्रमुखता से पहुंचाया जाए लाभ सरकार के निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का संबंधित अधिकारीगण तत्काल निस्तारण करते हुए उद्यमियों को पहुंचाएं लाभ मुख्य विकास अधिकारी ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए सर्वप्रथम निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में गहन समीक्षा की जिसमें पाया कि जनपद में निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न विभागों में 25 प्रकरण लंबित पाए गए। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निवेश मित्र पोर्टल उद्यमियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। अतः सभी संबंधित अधिकारी इस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों में गहनता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय अवधि के भीतर प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित करें ताकि जनपद के उद्यमियों को सरकार की मंशा के अनुरूप लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमी संगठनों से जुड़े हुए समस्त प्रतिनिधियों की समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा उद्योगों से जुड़ी हुई जो समस्याएं आज उद्योग बंधु की बैठक में रखी गई हैं संबंधित विभागीय अधिकारी गण अभियान चलाकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के संबंध में जो आवेदन पत्र उद्यमियों के द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे हैं सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा उन पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक उद्योगों का संचालन संभव हो सके। इस अवसर पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर अनवरत रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर स्तर पर विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जाएं ताकि सभी उद्योग अनवरत रूप से संचालित हो सके उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि उद्यमियों के सम्मुख विद्युत के संबंध में आने वाली समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करें। बैठक का सफल संचालन उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र के द्वारा किया गया। बैठक में संबंधित अधिकारियों के अलावा उद्यमी प्रतिनिधियों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
रिपोर्ट : सचिन कुमार एंड विशाल शर्मा ।।
( ए टू जेड क्राइम न्यूज़ वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है उम्मीद करते हैं कि अगर आपको हमारी न्यूज़ पसंद आ रही है तो फॉरवर्ड करें। अगर आप अपने क्षेत्र की कोई भी न्यूज़ देना चाहते हैं तो इस नंबर +919410438704 ,+918923945920 पर व्हाट्सएप करें। धन्यवाद सच के सिवा कुछ नहीं )