हापुड़ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम को लेकर आज मेरठ रोड कृषि विज्ञान केंद्र सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दिनेश चंद खटीक पहुंचे जिनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया स्वागत के बाद मंत्री महोदय आनंद विहार में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने वृक्ष रोपण किया राज्यमंत्री दिनेश चंद खटीक ने कहां की उत्तर प्रदेश में जगह जगह वृक्ष रोपण किए जा रहे हैं इसलिए मैं भाजपा कार्यकर्ता मैं पदाधिकारियों से वह भूत प्रमुखों से अनुरोध करता हूं कि वह सभी अपने वार्ड और भूतों पर जलगांव में वृक्षारोपण करें तभी हमारे प्रदेश का प्रदूषण कम होगा इस मौके पर हापुड़ सदर विधायक विजय पाल सिंह विनोद गुप्ता मोहन सिंह मनोज तोमर डॉ रमेश अरोड़ा मनोज बाल्मीकि दीपक चंद्रा सौदान सिंह अजय भास्कर हेमंत सैनी कपिल एसएम अशोक बबली अमित शर्मा सतीश सिंह हाल आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट:- पंडित मुरलीधर शर्मा एंड गणेशी पंवार ।।
( ए टू जेड क्राइम न्यूज़ वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है उम्मीद करते हैं कि अगर आपको हमारी न्यूज़ पसंद आ रही है तो फॉरवर्ड करें। अगर आप अपने क्षेत्र की कोई भी न्यूज़ देना चाहते हैं तो इस नंबर +919410438704 ,+918923945920 पर व्हाट्सएप करें। धन्यवाद सच के सिवा कुछ नहीं )