जनपद गोरखपुर अपडेट
दिनांक 26 जून 2022 के प्रार्थिनी पुष्पा प्रजापति के आवेदन पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले की काउंसलिंग परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर पर शिवेन्द्र प्रजापति को बुलाकर किया गया।दहेज प्रताड़ना, महिला उत्पीड़न के मामले में दोनों पक्षों को समझाबुझा कर कई तिथियों मे लगातार काउंसलिंग किया गया। इसमें दोनों पक्षों के अभिभावकों को शामिल करके मामले मे सामंजस्य बैठाया गया तथा मनोवैज्ञानिक रुप से सामाजिक व पारिवारिक दायित्वों का बोध दोनों पक्षों को कराकर सहमति बनाई गई। दोनों पक्ष साथ साथ रहने तथा फिर से वैवाहिक जीवन को आगे बढ़ाने के लिये सहमत हुये। इस मामले में काउंसलर देवेन्द्र कुमार, वशिष्ठ राय,प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा,मु0आ0 करिष्मा गुप्ता,अनिता पांडे,कौशल्या चौहान, लेडीज कांस्टेबल रंजू मिश्रा व रेनू उपाध्याय की भूमिका सराहनीय रही।परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपति के सुखद भविष्य की कामना करता है।
रिपोर्ट: देवेंद्र कुमार
( ए टू जेड क्राइम न्यूज़ वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है उम्मीद करते हैं कि अगर आपको हमारी न्यूज़ पसंद आ रही है तो फॉरवर्ड करें। अगर आप अपने क्षेत्र की कोई भी न्यूज़ देना चाहते हैं तो इस नंबर +919410438704 ,+918923945920 पर व्हाट्सएप करें। धन्यवाद सच के सिवा कुछ नहीं )