हापुर अपडेट
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के मा0 सदस्य के द्वारा विकासखंड हापुड़ में मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत जन चौपाल को किया गया संबोधित
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती मीना कुमारी की अध्यक्षता में ब्लॉक हापुड़ में मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिला उत्पीड़न के रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जन चौपाल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । साथ ही महिला उत्पीड़न को लेकर महिला सशक्तिकरण की जानकारी देकर उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबन बनने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि यदि किसी भी महिला के साथ कोई भी उत्पीड़न करता है तो वह उसकी जानकारी जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं वन स्टॉप सेंटर पर तथा महिला थाने में निसंकोच कर सकती है उनकी समस्या का तत्काल निराकरण कराया जाएगा। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि महिला उत्पीड़न के प्रकरणों पर त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। साथ ही मा0सदस्य श्रीमती मीना कुमारी ने ब्लॉक के प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज, एसओ महिला थाना, महिला कल्याण अधिकारी, वन स्टाप सेन्टर मैनेजर, समाज कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड़।
रिपोर्ट : सचिन कुमार एंड विशाल शर्मा ।।
( ए टू जेड क्राइम न्यूज़ वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है उम्मीद करते हैं कि अगर आपको हमारी न्यूज़ पसंद आ रही है तो फॉरवर्ड करें। अगर आप अपने क्षेत्र की कोई भी न्यूज़ देना चाहते हैं तो इस नंबर +919410438704 ,+918923945920 पर व्हाट्सएप करें। धन्यवाद सच के सिवा कुछ नहीं )