माननीय राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश दानिश आजाद अंसारी व माननीय राज्यमंत्री जल शक्ति मंत्रालय उत्तर प्रदेश शासन दिनेश खटीक ने जनपद हापुड की शासकीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों की समीक्षा की
आज कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 राज्यमंत्री दिनेश खटीक व मा0 राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विधायकों, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। जल जीवन मिशन के अंतर्गत माननीय मंत्री जी ने हर घर नल योजना के कार्यों का निरीक्षण व नमामि गंगे परियोजना सिंचाई एवं बाढ़ से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निराश्रित गोवंश एवं गो आश्रय स्थल, गेहूं क्रय केंद्र की समीक्षा, खाद बीज की उपलब्धता के बारे में भी समीक्षा की गई। माननीय मंत्री ने जनपद में विद्युत आपूर्ति को लेकर उसको सुचारू रखने के लिए संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना , घरौनी वितरण , समस्त प्रकार के छात्रवृत्ति वितरण , अभ्युदय योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरण, मेलों में रोजगार मेलों की स्थिति, श्रमिकों के बीमा की स्थिति, मनरेगा इत्यादि की समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, दवाइयों की उपलब्धता , कोविड प्रबंधन , टीकाकरण अभियान की प्रगति , अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, निर्माणाधीन संचालित मेडिकल कॉलेजों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में माननीय मंत्री जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप यातायात को सुचारू रखने के लिए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने हेतु जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही कार्यवाही की जाए। बैंकों, स्कूलों की पार्किंग की व्यवस्था ठीक प्रकार से होनी चाहिए। इस संबंध में किसी भी व्यक्ति का अनावश्यक उत्पीड़न ना किया जाए। सभी कार्य मानक के अनुरूप होने चाहिए। विद्युत ट्रांसफार्मर को खुले में रखे जाने पर माननीय मंत्री जी ने अप्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि आगामी सात दिवस के अंतर्गत ट्रांसफार्मर को ढकवा दिया जाए ।उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कि हम आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें सभी अधिकारी ऊर्जावान रहे। टीमवर्क से ही कमियां दूर होंगी। कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी तुरंत विधिक कार्रवाई की जाएगी । बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मंत्री जी के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। यह सभी जनपदीय अधिकारियों की तरफ से आश्वासन है कि आने वाले समय में कार्यों में गुणात्मक सुधार होगा इसके लिए अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमणसील रहे। बैठक में विधायक धौलाना धर्मेश तोमर विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिला अध्यक्ष भाजपा उमेश राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ,अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन सहित सभी जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे। रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड।
रिपोर्ट : सचिन कुमार एंड विशाल शर्मा ।।
( ए टू जेड क्राइम न्यूज़ वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है उम्मीद करते हैं कि अगर आपको हमारी न्यूज़ पसंद आ रही है तो फॉरवर्ड करें। अगर आप अपने क्षेत्र की कोई भी न्यूज़ देना चाहते हैं तो इस नंबर +919410438704 ,+918923945920 पर व्हाट्सएप करें। धन्यवाद सच के सिवा कुछ नहीं )