हापुर अपडेट
दिनांक 08-07-2022
थाना पिलखुवा पुलिस व एसओजी टीम की चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक घायल सहित 02 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से अवैध असलहा, बिना नम्बर अपाचे बाइक, 7200/रुपये नकदी व दिनांक 30.06.2022 को पिलखुवा में कलेक्शन एजेंट से लूटी एसबीबीएल गन बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
सुनील पुत्र वीर सिंह निवासी जोया थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
सूरज पुत्र राजपाल निवासी दाबथुआ थाना सरधना जनपद मेरठ।
गिरफ्तार बदमाश सुनील थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद से हिस्ट्रीशीटर है
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट:- पंडित मुरलीधर शर्मा एंड गणेशी पंवार ।।
( ए टू जेड क्राइम न्यूज़ वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है उम्मीद करते हैं कि अगर आपको हमारी न्यूज़ पसंद आ रही है तो फॉरवर्ड करें। अगर आप अपने क्षेत्र की कोई भी न्यूज़ देना चाहते हैं तो इस नंबर +919410438704 ,+918923945920 पर व्हाट्सएप करें। धन्यवाद सच के सिवा कुछ नहीं )