गाजियाबाद अपडेट
गाजियाबाद शास्त्री नगर निवासी 12 वर्षीय आदिल की सड़क पार करते समय तेजी से जा रही कार ने टक्कर मार दी गंभीर हालत में उसे पिलखुवा में रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया थाना कवि नगर गाजियाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन प्रशासन द्वारा जिस गाड़ी से लड़के का एक्सीडेंट हुआ ना तो उसका नंबर निकाल पाए ना ही गाड़ी पकड़ पाई है आदिल की मां थाने के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुकी हैं इसीलिए उन्होंने मीडिया द्वारा मदद की गुहार लगाई है
रिपोर्ट:- पंडित मुरलीधर शर्मा एंड गणेशी पंवार ।।
( ए टू जेड क्राइम न्यूज़ वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है उम्मीद करते हैं कि अगर आपको हमारी न्यूज़ पसंद आ रही है तो फॉरवर्ड करें। अगर आप अपने क्षेत्र की कोई भी न्यूज़ देना चाहते हैं तो इस नंबर +919410438704 ,+918923945920 पर व्हाट्सएप करें। धन्यवाद सच के सिवा कुछ नहीं )