Breaking News

स्कूल में हो रही है अवैध वसूली बच्चों से

उपर्युक्त विषयक आपसे अनुरोध है कि आपके द्वारा विगत 15 दिन से संस्था की सम्पत्तियाँ बेची जा रही है । संस्था के कर्मचारी होने के नाते यह जानना चाहता हूँ । उक्त सम्पत्तियों को किस प्राधिकृत अधिकारी के आदेश से खर्द – बुर्द किया गया है । कृपया उक्त आदेश की प्रति उपलब्ध कराने का कष्ट करें । कृपया आपसे निम्न निवेदन है । यह कि कुन्तलो विद्यालय की रददी बेची गई है ,

जो कि सन् 2000 से परीक्षा विभाग की उ ० पु ० एवं अखबार व अन्य पेपर पुस्तकालय की पुस्तके आदि जो कि कक्ष 0-17 में अनुरक्षित थी । उक्त धनराशि संस्था के खाते में जमा नहीं है । यह कि लगभग 60-70 पुराने पंखे जिनमें कोपर वायर था । आपके द्वारा के बेचे गये है । जो कि कक्ष क०-11व 12 में अनुरक्षित थे । उक्त धनराशि संस्था के खाते में जमा नहीं है । यह कि पुरानी लकडी एवं लोहे का फर्नीचर , ऐगलें प्लास्टिक की कुर्सी कम्प्यूटर आदि का फर्नीचर अनुचित रूप से बेचा गया है । जो कि कक्ष क०- 11 व 12 में अनुरक्षित थे । यह कि संस्था में सभी कर्मचारियों के लिए समान नियम का पालन हो । यह कि आपसे सामान्य शिष्टाचार में यह जानकारी चाही तो आपने मौखिक रूप से बताया है , मैंने कोई नया काम नहीं किया है प्रबन्धक महोदय की मौखिक आदेश से बेचा है , जिसका मेरे पास कोई लिखित आदेश नहीं है । इससे पूर्व भी बेचा जाता रहा है । यह मेरी मर्जी है । विधिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है । यह कि जैसा आपके संज्ञान में विगत अनेक वर्षो से प्रतिछात्र – 300 रू 0 की अनुचित वसूली आपके द्वारा किया जा रहा है । आपके समय में वसूली जारी है । परन्तु इसका कोई लेखा – जोखा नहीं है । नहीं उक्त धनराशि संस्था के बैंक खाते में जमा किया जाता है । यह अनुचित व अवैधानिक है । यह कि आपके संज्ञान में है कि प्रतिछात्र 150 / रू ० प्रवेश फर्म की बिक्री हो रही है । उक्त धनराशि भी संस्था के किसी खाते में जमा नहीं की जाती है । यह कि आपके संज्ञान में है कि प्रतिछात्र 150 / रू ० टी ० सी ० फर्म के लिए जाते है । उक्त धनराशि भी संस्था के किसी खाते में जमा नहीं की जाती है । यह कि इसके अतिरिक्त पंजीकरण / छात्रवृति फार्म आदि भरे जाने के नाम पर छात्रों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है । इनका कोई लेखा नहीं है । यह कि आपकी जानकारी में है । आपने स्वयं मोखिक रूप से बताया कि उपरोक्त पूर्व से होता रहा है , इसकी जानकारी प्रबन्धकों को रही है । आपके द्वारा जबरन प्रोसपेक्ट बेचने के लिए दबाव बनाया जा रहा है 300 / रू ० प्रोसपेक्ट सभी छात्रों को दिया जाय । ऐसा प्रबन्धक महोदय का मौखिक आदेश हैं परन्तु प्रोसपेक्ट की राशि संस्था के किस में जमा की जाये इसका कोई लिखित आदेश अद्यतन प्राप्त नहीं है । यह कि मेरे द्वारा उपरोक्त धनराशि जो कि आपके माध्यम से एवं संरक्षण में बसूली की जा रही है । समुचित व्यवस्था बनाने के लिए आपसे निवेदन किया तो आपके स्तर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया ।

यह कि इस प्रकार मेरे द्वारा संस्था व छात्रहित में व्यवस्था बनाने की बात को आपके द्वारा लगातार ध्यान न देने पर अनुचित कार्यों में प्रार्थी का कोई सहयोग नहीं रहेगा । चाहे आप मुझ पर कितना भी दबाब बनाये । संस्था में वरिष्ठ सहायक होने के नाते मुझे नजर अन्दाज किया जाता है । अवकाश के दिनों में व मेरे पीछे अनुचित रूप से कार्य किया जाता है , इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है । आपके स्तर से गैर कानूनी व अवैधानिक रूप से अनुचित कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है । समुचित व्यवस्था निर्माण न करके संस्था को प्रभावित किया जा रहा है । संस्था का सुचारू रूप से संचालन हेतु उ ० प्र ० इण्टरमीडिएट शिक्षा अधिनियम -1921 में निहित प्रावधान ( यथासशाधित ) के अनुकूल आपके समस्त कार्यों में प्रार्थी का सहयोग है । उससे हटकर कार्य करने में असमर्थ हूँ । आप पर दबाव हो सकता है । कृपया मुझ पर अनुचित दबाब बनाने का प्रयास न किया जाये । उत्तम रहेगा ।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!