दिनांक 19-07-2022
बहादुरगढ़ पुलिस का मानवीय कार्य~
थानाप्रभारी बहादुरगढ़ आशीष कुमार की तत्तपरता व सूझबूझ से बची गौवंश की जान-
18/19-07-22 की रात्रि में थाना बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि उनके थानाक्षेत्रान्तर्गत जंगल में एक गौवंश बहुत गहरे गड्ढे में गिरकर बहुत बुरी तरह फंस गया है, सूचना पर तत्काल थानप्रभारी मय फोर्स मौके पहुंचे तथा गौवंश की स्थिति देखकर जेसीबी बुलाकर गड्ढे के चारों ओर से खुदवाकर अथक प्रयास के बाद गौवंश को गड्ढे से बाहर निकलवाया, जिससे एक गौवंश का जीवन बच सका।
रिपोर्ट:- पंडित मुरलीधर शर्मा एंड गणेशी पंवार ।।