दिनांक 24/07/2022 लक्ष्मीना देवी पत्नी गुलाब यादव पुत्र शिव कुमार किरिहिराबरी चक वैदपुरवा पोस्ट भटवली थाना बासगांव, गोरखपुर की निवासी हैं। दोनों पक्षों की
परिवार परामर्श केंद्र, गोरखपुर में कई बार काउंसलिंग की गयी तथा दोनों पक्ष हसीं खुशी आपसी मत भेदो को दूर करके साथ रहने के लिए तैयार होकर घर गए । दोनों को परिवार परामर्श विधि से सामाजिक व मनोवैज्ञानिक रुप से समझाया बुझाया गया । जहां अंत में दोनों पक्ष अपने वैवाहिक जीवन को सुखद और उज्ज्वल करने के लिए प्रयास करेंगे । इस प्रकरण में काउंसलर डा. विकास रंजन मणि त्रिपाठी, डा. प्रियंका त्रिपाठी, एजाज खान, प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा, मुख्य आरक्षी कौशल्या चौहान, अनीता पांडे, मिथिलेश राय तथा आरक्षी रेनू उपाध्याय की भूमिका अहम रही। परिवार परामर्श केन्द्र, गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद भविष्य की कामना करता है।
रिपोर्ट :- देविंदर कुमार गोरखपुर