*दिनांक 31-07-2022*
*थाना धौलाना पुलिस* की चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक घायल सहित 02 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से 03 किलो अवैध गांजा,एक तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस, बिना नम्बर स्पलेंडर बाइक बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार बदमाशों ने प्रारम्भिक पूछताछ में अपना नाम *1-खालिद पुत्र मुस्तफा निवासी खिबाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ(घायल)*
2-भूरा पुत्र महमूद निवासी पिपलेडा थाना धौलाना जनपद हापुड़ बताया है।
गिरफ्तार बदमाश खालिद उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर *जनपद हापुड़/मेरठ/गाजियाबाद/गौतमबुद्धनगर में लूट/चोरी/गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब डेढ़ दर्जन* अभियोग पंजीकृत है।
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत प्रेसनोट शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा।