धनौरा, हापुड़ स्थित दिनेश विद्यापीठ में आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव की पावन बेला पर प्रातः 8:30 बजे विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती आकांक्षा त्यागी जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष/मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक त्यागी जी,
विद्यालय शिक्षक अनुज गौर, विवेक शर्मा, विशाल आधाना , गुलशन त्यागी, श्रीमती रक्षा श्रीवास्तव, श्रीमती नीता अग्रवाल, श्रीमती शिवानी श्रीवास्तव , सारिका, अंजू, शानू त्यागी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और
विद्यालय छात्रों ने छात्र व छात्राओं सभी अध्यापकों के मार्गदर्शन में प्रभात फेरी ग्राम धनोरा, मलकपुर, श्यामपुर और ददाएरा मार्ग में देश भक्ति के नारे लगाते हुए निकाली। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया।
रिर्पोट :- गणेशी पंवार ।।