हापुड़ की महिला थाना प्रभारी का सराहनीय कार्य आया सामने टूटेते हुए परिवार को बचाया।
March 30, 2022
जनपद हापुड़।🚔🚔🚔
हापुड़ की महिला थाना प्रभारी का सराहनीय कार्य आया सामने टूटेते हुए परिवार को बचाया।
दरअसल आपको बता दें मामला हापुड़ के महिला थाना क्षेत्र का है जहां महिला थाना प्रभारी मनु सक्सेना का सराहनीय कार्य सामने आया है एक पति पत्नी के बीच अचानक रिश्तो में आई खटास के बाद दरार पैदा हो गई इस दौरान पत्नी ने महिला थाने में तहरीर देकर अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग इस दौरान थाना प्रभारी मनु सक्सेना ने।
सार्थक प्रयास व प्रभावी काउंसलिंग कर टूट रहे एक परिवार और एक दूसरे के मतभेद को दूर कराते हुए टूटते हुए रिश्ते को बचाया।साथ ही एक दूसरे के साथ रहने के लिए रजामंद कराए इस दौरान दोनों ही पति पत्नी ने एक साथ रहकर जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया साथ ही दोनों को एक साथ घर भेज दिया इससे दोनों ही पति पत्नी बेहद खुश नजर आए और थाना प्रभारी मनु सक्सेना सहित उनकी पूरी महिला पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है।