सूचना विभाग हापुड़ से 30/03/ 2022 से◻️◻️◻️
*जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोगो पर नियंत्रण हेतु प्रथम जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।*
जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने ली जिला टास्क फोर्स की बैठक◻️◻️◻️
बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रेखा शर्मा, समस्त एमओआईसी, समस्तअधिशाषी अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि संचारी रोगो के नियंत्रण के लिए जनपद में दिनांक 02/04/2022 से 30/04/2024 तक एक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा तथा 15 /04/ 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज करेंगे तथा घरों पर स्टीकर लगाए जाएंगे। जिला अधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाये तथा सभी विभागों को निर्देश दिया कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें । स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आंगनवाड़ी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। पिछले संचारी अभियान का फीडबैक यूनिसेफ तथा डब्ल्यूएचओ द्वारा दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षको को निर्देशित किया कि सभी बुखार के रोगियों की डेंगू तथा मलेरिया की जांच कराएं।
बैठक में जिला अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, सेनीटाइजेशन, फागिंग, जल भराव, उथले हैंडपंपों का का चिनहीकरण करा कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय तथा विशेष अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलायी जाय। इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें की व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई जल भराव वाले स्थानों पर एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि गांव के तालाबों को चिन्हित कर उनकी साफ सफाई कराई जाए और अवैध कब्जे वाले तालाबों को भी चिन्हित किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके द्वारा कुपोषित बच्चों के राशन कार्ड जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय बनाकर बनवाए जाएं साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए वह अपने कोटेदारों को निर्देशित कर दे कि जिन बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा उन्हीं को खाद्यान्न दिया जाएगा। बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।