आपकी सेवाएं हम सभी कभी भुला नहीं पाएंगे स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें आप हम सभी को सदा याद आएंगे ” उजागर लाल इंटर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य भौतिक विज्ञान प्रवक्ता तथा हमारे गुरु भाई श्री अजय कुमार अग्रवाल जी आज विद्यालय से सेवानिवृत्त हो गए विद्यालय से जाते जाते अगले नवीन सत्र का टाइम टेबल बनाकर प्रधानाचार्या जी को सौप गए । एक धीर गंभीर जिम्मेदार विषय मर्मज्ञ साथी के सेवानिवृत्त होने पर मन में हताशा पैदा होना साथी के प्रति प्रेम तथा मानव स्वभाव है मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि भाई अग्रवाल जी को सदा प्रसन्न रखें दीर्घायु करें तथा स्वस्थ रखें तथा उनके जीवन के शेष कार्य प्रभु पूर्ण करें बेदाग सेवानिवृत्ति आजकल के परिवेश में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है बड़े भाई अग्रवाल जी को इसके लिए भी बधाई प्रेषित करता हूं शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता अतः आपसे यह भी निवेदन है कि विद्यालय मैं सदैव अपने सुझाव एवं दिशा निर्देश देते रहिएगा ताकि विद्यालय के उन्नयन हेतु आपकी सेवाएं अनवरत जुड़ी रहे पुनः बहुत – बहुत बधाई । उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं । New year पर 5 दिन पहले शुभकामनाएँ करते थे
चलो अब हम भी अपने हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएँ देना शुरू करे। 🍁”रिद्धि दे, सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें…”🍁
🍁आप को 2 अप्रैल से शुरू होने वाले नव वर्ष विक्रम संवत 2079 के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
🌹🌹👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻🌹🌹