Breaking News

जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के निर्देशन व जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज से हापुड़ की 273 ग्राम पंचायतों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया।

पंचायतीराज ने दिखाया दम, संचारी रोगों का जोखिम होगा कम हापुड़:

जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के निर्देशन व जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज से हापुड़ की 273 ग्राम पंचायतों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया। अभियान के पहले ही दिन से पंचायतीराज विभाग ने दमखम दिखाया। इसी दमखम के साथ यह अभियान पूरे महीने चलेगा। इस अभियान से ग्राम पंचायतों में संचारी रोगों का जोखिम निश्चित रूप से कम होगा। पंचायतीराज विभाग की कोशिश है कि संचारी रोगों का जोखिम पंचायतों में बिल्कुल न रहे।इसके लिए बने हुए माइक्रो प्लान पर कार्य किया जा रहा है। पंचायतों को संचारी रोगों के जोखिम से मुक्त कराने के लिए अन्य विभाग भी कार्य कर रहे हैं। पंचायत में अभियान को बेहतर चलाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दी गयी है। पंचायतीराज विभाग की मुख्य भूमिका बेहतर साफ सफाई कराने व लोगों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की है। गलियों व नालियों की सफाई से लेकर झाड़ियों की कटाई तक को अंजाम दिया गया। विभागीय सफाई कर्मियों के अलावा मजदूरी पर सफाई कर्मी इस अभियान में जरूरत के मुताविक लगाए गए। अभियान के दौरान उथले हैंडपम्पों की पहचान, हैंडपंपों की मरम्मत, जरूरत के मुताविक नए हैंडपम्पों को लगाने का आंकलन किया जा रहा है और पूरे महीने किया जाएगा। सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत धौलाना विकास खण्ड के सतीश शर्मा, हापुड़ विकास खण्ड के संजय कुमार, सिम्भावली विकास खण्ड के त्रिभुवन कौशिक और गढ़मुक्तेश्वर विकास खण्ड के भानेश्वर सिंह इस संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर नजर रखे हुए हैं। विकास भवन से स्थापित वार रुम से भी इस अभियान पर पूरी नजर रखी जा रही है। सभी ग्राम पंचायतों से फ़ीडबैक भी वार रूम से लिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की कोशिश है कि जनपद में संचारी रोगों का जोखिम बिल्कुल न रहने पाए। पंचायतीराज राज विभाग के अलावा अन्य विभागों मसलन स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी, शिक्षा, पशुपालन व कृषि आदि। सभी विभागों ने इस अभियान के लिए अपना माइक्रो प्लान बनाया हुआ है।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!