Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक l

आज दिनांक 2 अप्रैल 2022 को जिला अधिकारी अनुज सिंह कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला सतर्कता समिति की बैठक कर रहे थे l
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी राजेश ने बताया कि वर्तमान में जनपद हापुड़ में 76 नगरीय में 323 ग्रामीण क्षेत्र की कुल 399 उचित दर विक्रेता कार्यरत हैं l 1 जनवरी 2016 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अंतोदय योजना पात्र गृहस्थी योजना है जनपद हापुड़ में अंत्योदय योजना में 8805 राशन कार्ड व 32018 लाभार्थी हैं तथा पात्र गृहस्थी योजना 21 3485 राशन कार्ड वह 9654 89 लाभार्थी हैं अंत्योदय योजना के अंतर्गत प्रति राशन कार्ड 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल एवं पात्र गृहस्थी योजना में एक यूनिट पर 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल निशुल्क वितरित कराया जा रहा है यह योजना माह मार्च 2022 तक प्रस्तावित थी भारत सरकार द्वारा फिर पुनः गरीब कल्याण अन्न योजनाओं को 6 माह तक ओर बढ़ा दिया गया है l उचित दर विक्रेताओं की दुकानों से ई पी0 ओ0 एस0 मशीनों से आधार सीडिंग के उपरांत नोडल अधिकारी की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण कराया जाता है l बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भारतीय खाद्य निगम के डिपो से खाद्यान्न उठाकर सीधे उचित दर दुकान तक प्रभावी एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य से नवीन सिंगल स्टेट परिवहन नीति लागू करने का निर्णय लिया गया है l ऐसी दुकान है जहां पर भारी वाहन नहीं पहुंचते दुकानें सकरी गली में वहां पर चिन्ही करण करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उक्त व्यवस्था लागू करने के अधिकतम 30 दिन में पूरा कर लिया जाएगा उन दुकानों को ऐसे स्थानों पर व्यवस्थित कराया जाएगा जहां सुगमता पूर्वक हल्के वाहन पहुंचने में कोई कठिनाई न हो l

बैठक में सभी उप जिला अधिकारी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

 

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!