हापुड़ ब्रेकिंग
हावी माफिया, बेअसर सीएम का एंटी भू-माफिया
👇👇👇👇👇👇👇👇
(हापुड़) :प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के अपने वादे को पूरा किया और भूमाफियाओं पर नकेल कसने को एंटी भूमाफिया टीमों का गठन किया गया। लेकिन हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र के गाँव कन्दोल में माफिया हावी तो सीएम की एंटी भूमाफिया टीम कार्यवाही को लेकर बेअसर दिख रही है।क्योंकि लगातार शिकायत के बावजूद कार्यवाही की कोई उम्मीद नजर नही आ रही है।जहाँ नन्द किशोर नामक व्यक्ति खेती कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करता है।नन्दकिशोर का आरोप है कि गाँव के ही कुछ दबंग व्यक्ति प्रवीण व गवेन्द्र ने उसके पट्टे की जमीन को जबरन कब्जा लिया है।जिसकी काफी बार शिकायत उपजिलाधिकारी मोहदय एवं थाना में दी जा चुकी है।लेकिन नतीजा यह निकला प्रशासन कागजी कार्यवाही तो कर देता है।लेकिन दबंगो के सामने कब्जा कराने में नतमस्तक होता दिखाई दे रहा है।जिससे ये मालूम होता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एन्टी भूमाफिया अभियान फैल होता दिखाई दे रहा है।