संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र को लगी गोली
जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम डीह जहानिया में एक छात्र को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के खाना पट्टी गांव निवासी सूरज यादव 21 वर्ष पुत्र जयप्रकाश यादव बक्सा थाना क्षेत्र में एक विद्यालय से परीक्षा देकर लौट रहा था। छात्र के साथ रहे लोगों का कथन है कि कॉलेज में सीट को लेकर कुछ विवाद हुआ था उसी रंजिश में उसे गोली मारी गई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस को यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है पुलिस मामले की छानबीन करने में जहां लगी है वही घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।